


बीकानेर। नगर स्थापना दिवस और अक्षय तृतीया पर पतंगबाजी के बढ़ते क्रेज के बीच बीकानेर में चाइनीज मांझे की बिक्री, भंडारण और इस्तेमाल पर जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने की तैयारी शुरू हो गई है।
शनिवार को बीकाजी काइट एसोसिएशन बीकानेर की एक महत्वपूर्ण बैठक एसोसिएशन अध्यक्ष असलम भाई की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बीकानेर में पतंगबाजी के पूरे सीजन के दौरान किसी भी पतंग मांझा विक्रेता द्वारा चाइनीज मांझा न तो बेचा जाएगा, न ही उसका भंडारण किया जाएगा। साथ ही, जो विक्रेता चाइनीज मांझा बेचते या संग्रह करते पाए जाएंगे, उनका एसोसिएशन द्वारा सामाजिक और व्यावसायिक बहिष्कार किया जाएगा।
बैठक में यह भी तय किया गया कि चाइनीज मांझे पर रोकथाम के लिए व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नरेंद्र खत्री ने बताया कि जो व्यक्ति चाइनीज मांझे की अवैध बिक्री या भंडारण की सूचना देगा, उसे एसोसिएशन की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर चाइनीज मांझे के विरोध में जारी किए गए जागरूकता पोस्टर का विमोचन भी किया गया। बैठक में वरिष्ठ पतंग मांझा विक्रेता मेघराज बैद, भवानी शंकर मोदी, फैसल भाई समेत अनेक पदाधिकारी और व्यापारी उपस्थित रहे।
- Advertisement -
इस संयुक्त पहल का उद्देश्य न केवल परंपरा को सुरक्षित रखना है, बल्कि चाइनीज मांझे से होने वाली जानलेवा घटनाओं को रोकना भी है।