


श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां मोमासर बास निवासी 17 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना 18 अप्रैल को घटित हुई। मृतक के बड़े भाई ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया कि उसका छोटा भाई घर के कमरे में पंखे के हुक से फंदा लगाकर जीवन समाप्त कर चुका है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए मर्ग दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, और पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
