


बीकानेर में देर रात घर में घुसकर महिला की हत्या, बेटा घायल
बीकानेर। जेएनवीसी थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसमें कुछ अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर धारदार हथियारों से हमला कर एक महिला की हत्या कर दी। मृतका की पहचान लक्ष्मी देवी पत्नी गुमान सिंह के रूप में हुई है, वहीं हमले में उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बदमाश रात के समय लक्ष्मी देवी के घर में दाखिल हुए और परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल लक्ष्मी को तुरंत पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घायल बेटे का इलाज अस्पताल में जारी है।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी विशाल जांगिड़ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने मृतका के शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
- Advertisement -
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी है। इलाके में सनसनी फैल गई है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं।