


शनिवार को कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी, जानें कहां-कहां बंद रहेगी लाइट
बीकानेर। बिजली विभाग द्वारा जीएसएस व फीडरों के रख-रखाव, पेड़ों की छंटाई और आवश्यक मरम्मत कार्यों के चलते शनिवार 19 अप्रैल को विभिन्न क्षेत्रों में निर्धारित समय तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
सुबह 07:00 बजे से 10:00 बजे तक जिन क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी:
म्यूजियम सर्किल, केवी-1, जयपुर रोड, 30 नंबर कोठी, सादुलगंज, डूगर कॉलेज, एईएन डी-2 ऑफिस, मेट्रो शोरूम के पास, विद्युत कॉलोनी, वाटर वर्क्स, चीफ ऑफिस, जेएनवी कॉलोनी सेक्टर 1 से 4, अंबेडकर कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, चाणक्य नगर, पॉलिटेक्निक कॉलेज, पटेल नगर, बजरंग अखाड़ा क्षेत्र, बीएसएफ जयपुर रोड, चर्च, सांगलपुरा, जेएनवी कॉलोनी सेक्टर 3, 4, 5 और 8, इनकम टैक्स क्वार्टर्स, साइंस पार्क, गुरुद्वारा, शिवाजी पार्क, सिटिज़न्स क्लासेज, इनकम टैक्स कॉलोनी, कमला रेसिडेंसी, बंसल क्लासेज, आरएसवी स्कूल, विवेकानंद पार्क, दयानंद पार्क, मूर्ति सर्किल, गोल मार्केट, लॉ कॉलेज, संगम पार्क, एयर फोर्स और ब्रज वाटिका।
सुबह 06:30 बजे से 10:00 बजे तक:
मेहरों का बास, रावतो का मोहल्ला, तीर्थ स्तंभ के आसपास का क्षेत्र।
- Advertisement -

सुबह 07:00 बजे से 08:30 बजे तक:
डीआरएम ऑफिस, अंबेडकर सर्किल, मारवाड़ हॉस्पिटल, एक्स-रे गली का क्षेत्र।
बिजली विभाग ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे कार्यों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक तैयारी कर लें।