


पीबीएम अस्पताल में दिनदहाड़े जेब काटी, मरीज के 40 हजार रुपए चोरी
बीकानेर के पीबीएम अस्पताल परिसर से दिनदहाड़े जेब कटने का मामला सामने आया है। घटना 16 अप्रैल की सुबह करीब साढ़े दस बजे की है, जब पुरानी महाराजा एमआरआई बिल्डिंग के अंदर एक व्यक्ति की जेब से हजारों रुपए निकाल लिए गए।
इस संबंध में जस्सूसर निवासी कन्हैयालाल जाट ने कोटगेट थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित ने बताया कि वह किसी निजी काम से एमआरआई बिल्डिंग पहुंचा था। वहां भीड़भाड़ के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी पैंट की पिछली जेब से 40,000 रुपए निकाल लिए और चुपचाप निकल गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अस्पताल जैसी जगह पर इस तरह की चोरी की घटना से लोगों में चिंता बढ़ गई है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।
- Advertisement -
प्रशासन से अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता बढ़ाने की मांग भी की जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।