


बीकानेर: बारिश के बाद भी नहीं मिली राहत, गर्मी का कहर जारी
बीकानेर में गुरुवार को भीषण गर्मी के बाद शाम को आई आंधी और हल्की बारिश ने कुछ समय के लिए राहत जरूर दी, लेकिन इससे तापमान में खास गिरावट नहीं आई। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने 19 से 21 अप्रैल के बीच तापमान में गिरावट की संभावना जताई है, हालांकि लू का प्रभाव अभी बना रहेगा।
राजस्थान के 9 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कुछ स्थानों पर बारिश हुई, लेकिन गर्म हवाओं और उमस ने लोगों को परेशान किए रखा।

भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए बाड़मेर और जैसलमेर जिलों में प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। अब कक्षा 8वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल सुबह 7:30 बजे से दोपहर 11 बजे तक ही संचालित होंगे। बाड़मेर में यह आदेश 16 मई तक लागू रहेगा।
- Advertisement -
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा छाया रहता है और गर्म हवाओं के चलते बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। प्रशासन ने लोगों से दोपहर में अनावश्यक बाहर न निकलने और पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी है।