


कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर पूरे परिवार को बेहोश किया, जेवर-नकदी ले उड़ी महिला
बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने परिवार के लोगों को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश किया और घर से जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गई। इस संबंध में वार्ड नंबर 22 निवासी रामकिशन ने नोखा थाने में यूपी निवासी आयुषी रावत के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
प्रार्थी के अनुसार, आरोपी आयुषी ने किसी बहाने से उसके परिवार के लोगों को कोल्ड ड्रिंक दी, जिसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था। कोल्ड ड्रिंक पीते ही सभी लोग बेहोश हो गए। इस दौरान आरोपिया ने घर में रखे कीमती जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

होश आने पर परिवार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की और रामकिशन की रिपोर्ट पर आयुषी रावत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है और आरोपिया की तलाश जारी है।