


देशनोक सड़क हादसे को लेकर बीकानेर बंद का ऐलान, कलेक्टर कार्यालय पर धरना तीसरे दिन भी जारी
बीकानेर में देशनोक सड़क हादसे के बाद न्याय की मांग को लेकर माहौल गरमा गया है। हादसे में मृतकों के परिजनों को मुआवजा, एक सदस्य को संविदा नौकरी और अन्य मांगों को लेकर ‘देशनोक सड़क हादसा संघर्ष समिति’ के नेतृत्व में जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर सर्व समाज का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा।
पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने गुरुवार को धरना स्थल पर प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि पीड़ित परिवारों के समर्थन में तीन दिन से शांतिपूर्वक धरना दिया जा रहा है, लेकिन राज्य सरकार की चुप्पी दर्शाती है कि वह जनता की पीड़ा को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार अब भी नहीं जागी, तो सोमवार को बीकानेर बंद रहेगा और मंगलवार को बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा।
गोविंदराम ने स्पष्ट कहा कि यदि तब भी मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सरकार न तो आर्थिक सहायता दे रही है और न ही रोजगार की कोई ठोस आश्वासन दे रही है।
- Advertisement -

बता दें कि देशनोक क्षेत्र में हाल ही में हुए सड़क हादसे में कई लोगों की जान चली गई थी, जिसके बाद मृतकों के परिजनों को राहत दिलाने के लिए यह आंदोलन शुरू किया गया है। धरने में विभिन्न समाजों के लोग, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और आम नागरिक बड़ी संख्या में जुटे हुए हैं।
अब सभी की निगाहें सरकार की अगली प्रतिक्रिया पर टिकी हैं।