


बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में एक बार फिर चलती बस में बैग काटकर चोरी करने वाली गैंग सक्रिय हो गई है। मंगलवार को मोमासर बास निवासी इंद्रा स्वामी ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
बस में बैग हटाकर चुपचाप की चोरी
इंद्रा देवी ने बताया कि वह घूमचक्कर से सुजानगढ़ जा रही थीं। रास्ते में तीन युवक बस में चढ़े और बैग ऊपर रखने का बहाना बनाकर उसे अलग जगह रख दिया। कुछ देर बाद वे युवक बिना किसी गंतव्य पर पहुंचे ही बस से उतर गए।
गहने, नकदी और मोबाइल ले उड़े
सुजानगढ़ पहुंचने पर इंद्रा देवी ने देखा कि बैग को ब्लेड से काटकर उसमें से लगभग 10 तोला सोने के गहने, एक मोबाइल फोन, ₹10,000 नकद और अन्य जरूरी सामान चोरी कर लिया गया।

CCTV फुटेज पुलिस को सौंपे गए
घटना के बाद इंद्रा देवी के परिजनों ने सुजानगढ़ बस स्टैंड के पास एक होटल से CCTV फुटेज निकलवाकर पुलिस को सौंपे। फुटेज में तीनों युवक बस से उतरते हुए साफ नजर आ रहे हैं।
- Advertisement -
परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
इंद्रा देवी के परिजन राजेन्द्र स्वामी ने पुलिस से आरोपियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।