


खेत में काम करते वक्त युवक की तबीयत बिगड़ी, इलाज से पहले मौत
बीकानेर। पूगल थाना क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां खेत में काम कर रहे एक युवक की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। पुलिस को इस संबंध में ओझावाली निवासी बुड़सिंह ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
प्रार्थी ने बताया कि उसका छोटा भाई बलवंत सिंह रोज़ाना की तरह खेत में कृषि कार्य कर रहा था। इसी दौरान उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

परिवार और ग्रामीणों के अनुसार, बलवंत सिंह को पहले भी मिर्गी जैसे दौरे आते थे, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी मृत्यु मिर्गी या अचानक अटैक के कारण हो सकती है।
- Advertisement -
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की वास्तविक वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।