


दिनदहाड़े डॉक्टर की गाड़ी रोककर मारपीट, जान से मारने की धमकी
जयपुर रोड पर आकाशवाणी के सामने दिनदहाड़े एक डॉक्टर के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जेएनवीसी थाना क्षेत्र के भीनासर निवासी डॉ. हेमंत सेखानी जैन पुत्र बसंत सेखानी ने करीब 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
प्रार्थी ने बताया कि वह अपनी गाड़ी से कहीं जा रहे थे, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी गाड़ी को रोका और उन्हें जबरन बाहर निकाला। इसके बाद आरोपियों ने मारपीट की और गंभीर धमकियां दीं।

पुलिस ने घटना की जानकारी के बाद प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना के पीछे कारणों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।