


बीकानेर. बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बीकानेर के अंबेडकर सर्किल के सौंदर्यीकरण के लिए 10 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। इसे उन्होंने वित्तीय वर्ष 2025-26 के पहले कार्य के रूप में स्वीकृत किया है।
यह जानकारी उनके निजी सहायक तेजाराम मेघवाल ने आज अंबेडकर सर्किल पर आयोजित जयंती कार्यक्रम में सार्वजनिक रूप से दी। उन्होंने यह भी बताया कि बीकानेर स्थित डॉ. बी.आर. अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी में सोलर पैनल लगाने के लिए अलग से 20 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
कार्यक्रम में भाजपा देहात जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर चौधरी, शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़, जिला मंत्री मनीष सोनी, भाजयुमो महामंत्री पंकज अग्रवाल, कर्मचारी नेता शिवलाल तेजी, डॉ. सुशील मोयल, अशोक जनागल, योगेश पंवार, राजकुमार पन्नू, संजय जनागल, राजकुमार हटीला, रवि इनखिया, टीकूराम जयपाल, साजन जावा, जगदीश तिवाड़ी और लक्ष्मण मंडाल सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने बाबा साहेब अंबेडकर के सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के मूल्यों को याद करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में अंबेडकर सर्किल के महत्व को रेखांकित करते हुए इसके सौंदर्यीकरण को समाज के सम्मान से जोड़ा गया।
- Advertisement -

डॉ. अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी में सौर ऊर्जा से बिजली व्यवस्था सुदृढ़ होने से संस्था को ऊर्जा खर्च में राहत मिलेगी और यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक सकारात्मक कदम होगा।
कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों के संयुक्त प्रयास से किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आमजन भी शामिल हुए।