


बीकानेर. महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय साइक्लिंग रोड रेस प्रतियोगिता का समापन आज चौथे दिन हुआ। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की पुरुष और महिला दोनों टीमों ने ओवरऑल चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया।
आयोजन सचिव एवं खेलकूद निदेशक डॉ. यशवंत गहलोत ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता के अंतिम दिन महिला वर्ग की मास स्टार्ट 50 किलोमीटर स्पर्धा में वीर नर्मदा साउथ गुजरात विश्वविद्यालय की कुमकुम गुप्ता ने स्वर्ण पदक जीता। बगलकोट विश्वविद्यालय की नेहा कांडी को रजत तथा गुजरात विश्वविद्यालय की कुमकुम ज्योति को कांस्य पदक प्राप्त हुआ।
वहीं पुरुष वर्ग की क्रिटेरियम स्पर्धा में राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर के हिमांशु बिश्नोई ने स्वर्ण, गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर के खेताराम चीगा ने रजत और शिवाजी विश्वविद्यालय, कोल्हापुर के चौपड़े हनुमान ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
समापन समारोह में कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित, वित्त नियंत्रक अरविंद बिश्नोई, अतिरिक्त कुलसचिव डॉ. बिट्ठल बिस्सा, भारतीय विश्वविद्यालय संघ नई दिल्ली के पर्यवेक्षक डॉ. मित्रपाल सिंह, साइकलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चीफ कमिश्नर डॉ. धर्मेन्द्र लांबा और प्रो. अनिल कुमार छंगाणी ने विजेताओं को पदक और ट्रॉफी प्रदान की।
- Advertisement -

आयोजन सचिव डॉ. यशवंत गहलोत ने प्रतियोगिता में सहयोग देने वाले सभी प्रतिभागियों, अधिकारियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रशिक्षक किशन पुरोहित और श्रवण डूडी को कुलपति द्वारा विशेष रूप से स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर बधाई दी गई।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विश्वविद्यालयों की उल्लेखनीय सहभागिता ने आयोजन को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाई।