


कोलायत में बजरी रॉयल्टी टीम पर हमला, लाठी-सरियों से पीटा, 90 हजार रुपए लूटे
हवाई फायरिंग कर धमकाया, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
बीकानेर। कोलायत थाना क्षेत्र में बजरी रॉयल्टी वसूलने गई एक टीम पर जानलेवा हमला कर दिया गया। हमलावरों ने न सिर्फ टीम के कर्मचारियों के साथ मारपीट की बल्कि कलेक्शन की पूरी राशि लूट ली और बंदूक से हवाई फायर कर धमकाया। यह मामला मैसर्स देवदशरथ एसोसिएट्स कंपनी के इंचार्ज रामसिंह शेखावत द्वारा दर्ज कराया गया है।
शेखावत ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह और उनका साथी खेतपाल सिंह फर्म की रॉयल्टी बजरी नाका से वसूली के लिए मौके पर गए थे। इस दौरान हाडला भाटियान निवासी राजूसिंह पुत्र पप्पुसिंह, नरपतसिंह पुत्र भगवनसिंह, मनोहर सिंह पुत्र किसनसिंह, मोखा निवासी प्रकाश पुत्र जगदीश रामावत तथा चार-पांच अन्य लोगों ने उन्हें गाड़ी से उतारकर लाठी-सरियों से हमला कर दिया।

मारपीट के बाद आरोपियों ने बंदूक से हवाई फायर किया और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उनके पास से कलेक्शन के 90 हजार रुपए लूट लिए गए। घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने कोलायत थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भी आक्रोश है और मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।