

बीकानेर मंडल में दो हाईटेक रेलवे स्टेशन तैयार, लालगढ़ का कार्य अंतिम चरण में
उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल में ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत रेलवे स्टेशन आधुनिक बनाए जा रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत कुल 22 स्टेशनों का पुनर्विकास प्रस्तावित है। इनमें से मंडी डबवाली और गोगामेड़ी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य पूरा कर लिया गया है, अब केवल उद्घाटन की प्रतीक्षा है। वहीं बीकानेर स्थित लालगढ़ रेलवे स्टेशन का काम भी अंतिम चरण में है।
मंडी डबवाली स्टेशन: आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित
करीब 13.34 करोड़ रुपये की लागत से मंडी डबवाली रेलवे स्टेशन को आधुनिक रूप दिया गया है। यहां यात्रियों की सुविधा के लिए प्रवेश और निकास मार्ग अलग-अलग बनाए गए हैं, स्टेशन परिसर की बाउंड्री वॉल और सर्कुलेटिंग एरिया को सुंदर रूप दिया गया है। दोपहिया और चारपहिया वाहनों की अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है। बुकिंग ऑफिस, रिटायरिंग रूम, नए टॉयलेट ब्लॉक्स और यात्री प्रतीक्षालय में भी सुधार कार्य किए गए हैं।
गोगामेड़ी स्टेशन: 14.17 करोड़ की लागत से बदला स्वरूप
गोगामेड़ी स्टेशन का पुनर्विकास भी लगभग पूर्ण हो चुका है। यहां करीब 14.17 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। स्टेशन पर एलईडी लाइटिंग, दीवारों पर कलात्मक चित्रकारी, और यात्री सूचना प्रणाली में आधुनिक तकनीक का उपयोग किया गया है।

यात्रियों की सुविधा के लिए कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड, मल्टीलाइन और सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, बड़ी एलईडी स्क्रीन और जीपीएस आधारित डिजिटल क्लॉक्स लगाए गए हैं।
- Advertisement -
लालगढ़ स्टेशन का कार्य भी जल्द होगा पूर्ण
बीकानेर के लालगढ़ स्टेशन पर भी कार्य तेजी से चल रहा है और यह जल्द ही पूर्ण होने की स्थिति में है। बीकानेर मंडल के ये हाईटेक स्टेशन क्षेत्रीय विकास के साथ-साथ यात्रियों के अनुभव को भी नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।