


बीकानेर में बेकाबू बाइक खेत की तारबंदी में घुसी, तीन युवकों की मौत
बीकानेर जिले के हदां थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार और अनियंत्रित बाइक खेत की कांटेदार तारबंदी में घुस गई और उसके बाद पेड़ से जा टकराई। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा हदां क्षेत्र की हिराई की ढाणी के पास हुआ। सेवड़ा निवासी नारायण सिंह (28) पुत्र भूप सिंह, नौखड़ा निवासी राजू सिंह (25) पुत्र छैलूसिंह, और दिलीप सिंह (17) पुत्र बच्चन सिंह शनिवार रात बाइक पर सेवड़ा से नौखड़ा की ओर जा रहे थे। रास्ते में अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और खेत की कांटेदार तारबंदी में घुसते हुए पेड़ से जा भिड़ी।
हादसा इतना भयानक था कि कपड़े फट गए, शरीर लहूलुहान
- Advertisement -
हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कंटीले तारों से तीनों युवकों के कपड़े फट गए और शरीर पर गहरे घाव आए। तीनों युवक बाइक से करीब 15 फीट दूर पड़े मिले। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सभी की मृत्यु हो चुकी थी।

हदां थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि मृतकों में राजू सिंह और दिलीप सिंह चचेरे भाई थे, जबकि नारायण सिंह उनका जीजा था। तीनों गिरराजसर से गांव लौट रहे थे। नौखड़ा से मात्र पांच किलोमीटर पहले यह दर्दनाक हादसा हो गया।
रात में मोर्चरी, सुबह परिजनों को सौंपे शव
सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। शवों को रात में कोलायत अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया और रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।