

विवाहिता ने पति और ससुराल पक्ष पर मारपीट, घर से निकालने और स्त्रीधन हड़पने का लगाया आरोप
महाजन कस्बे में एक विवाहिता ने अपने पति, सास और ससुर पर मारपीट कर घर से निकालने और स्त्रीधन छीनने का आरोप लगाते हुए महाजन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
महाजन थाना अधिकारी कश्यप सिंह ने बताया कि महाजन निवासी चांद बानो पत्नी अख्तर अली, पुत्री कालू खान, निवासी पालीवाला सूरतगढ़ ने अपने पति अख्तर अली, सास नजमा और ससुर अब्दुल्ला के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
चांद बानो ने बताया कि उसकी शादी लगभग 15 वर्ष पूर्व अख्तर अली से हुई थी। विवाह के बाद से ही उसे प्रताड़ना झेलनी पड़ी। कुछ दिन पूर्व ससुरालवालों ने उसके साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। उसकी दो बेटियों में से बड़ी बेटी को जबरन अपने पास रख लिया गया।
पीड़िता ने बताया कि वह कल अपनी बड़ी बेटी से मिलने के लिए पहुंची थी, लेकिन उसे मिलने नहीं दिया गया और फिर से उसके साथ मारपीट की गई।
- Advertisement -

महाजन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और संबंधित पक्षों से पूछताछ की जा रही है।
(नोट: अंतिम पंक्ति में जो नोखा की चोरी की घटना थी, वह इस खबर से संबंधित नहीं थी, इसलिए उसे हटाया गया है। अगर आप उसे अलग समाचार के रूप में शामिल करना चाहते हैं तो बताइए।)