

देशभर में फिर ठप हुई UPI सर्विस, डेढ़ घंटे से ट्रांजैक्शन में परेशानी
देश में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सेवा एक बार फिर ठप हो गई है। बीते डेढ़ घंटे से यूजर्स को भुगतान और फंड ट्रांसफर करने में गंभीर दिक्कतें आ रही हैं। यह समस्या पिछले 20 दिनों में तीसरी बार सामने आई है, जिससे डिजिटल भुगतान पर निर्भर लोगों में नाराजगी बढ़ रही है।
डाउनडिटेक्टर के आंकड़ों के मुताबिक, लगभग 72% यूजर्स को भुगतान करने में समस्या हो रही है, 27% को फंड ट्रांसफर में और 1% यूजर्स को ऑनलाइन शॉपिंग में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गूगल पे, फोनपे और पेटीएम से भी ट्रांजैक्शन ठप
इससे पहले 2 अप्रैल और 26 मार्च को भी UPI सेवा करीब ढाई घंटे तक बाधित रही थी। उस समय गूगल पे, फोनपे और पेटीएम जैसे प्रमुख डिजिटल भुगतान एप्स के माध्यम से अमाउंट ट्रांसफर करना संभव नहीं हो पाया था। साथ ही, 10 से अधिक बैंकों की UPI और नेट बैंकिंग सेवाओं पर भी असर पड़ा था, जिससे यूजर्स एप और नेट बैंकिंग में लॉगिन तक नहीं कर पाए।

NPCI का बयान
नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने पिछली घटनाओं के बाद बताया था कि यूजर्स को तकनीकी दिक्कतों का अस्थायी सामना करना पड़ा, जिसके चलते UPI सेवाओं में रुकावट आई। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि समस्याओं को दूर कर लिया गया है और सिस्टम अब स्थिर हो गया है।
- Advertisement -
लोगों में बढ़ रही चिंता
लगातार रुकावटों के कारण देशभर के व्यापारियों, आम यूजर्स और डिजिटल पेमेंट डिपेंडेंट सिस्टम्स पर असर पड़ रहा है। यूजर्स अब सेवा की विश्वसनीयता और तकनीकी दक्षता को लेकर सवाल उठा रहे हैं।