

खराब मौसम ने बिगाड़ा फ्लाइट शेड्यूल, बीकानेर एयरपोर्ट पर दो बार लौटी उड़ान
बीकानेर: शुक्रवार को खराब मौसम के कारण बीकानेर एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट दो बार पहुंचने के बावजूद लैंड नहीं कर सकी और आखिरकार उड़ान रद्द करनी पड़ी। इससे यात्रियों में नाराज़गी के साथ परेशानी का माहौल रहा।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली से जयपुर होते हुए बीकानेर आ रही फ्लाइट जब बीकानेर सिविल एयरपोर्ट (नाल) पर पहुंची, तो मौसम के कारण विमान लैंड नहीं कर पाया। पायलट ने विमान को जयपुर की ओर मोड़ दिया, जहां फ्लाइट को सुरक्षित उतारा गया।
जयपुर में मौसम साफ होने के बाद दोबारा फ्लाइट को बीकानेर के लिए रवाना किया गया। लेकिन रास्ते में फिर मौसम बिगड़ गया, जिससे पायलट ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए विमान को सीधे दिल्ली वापस ले जाने का निर्णय लिया। दिल्ली पहुंचने के बाद यह तय किया गया कि बीकानेर के लिए शुक्रवार की फ्लाइट रद्द कर दी जाए।

इस घटनाक्रम के चलते नाल एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतज़ार कर रहे यात्रियों को काफी निराशा हुई। कुछ यात्रियों को अगले दिन की टिकट दी गई, जबकि आपात स्थिति में यात्रा कर रहे यात्रियों को टैक्सी की व्यवस्था कर रवाना किया गया। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान को अधिक देर तक हवा में नहीं रखा जा सकता, और ईंधन की सीमित मात्रा को देखते हुए यह फैसला लेना पड़ा।
- Advertisement -
बताया गया कि नाल एयरपोर्ट पर यह पहला मौका था जब खराब मौसम के कारण एक ही फ्लाइट दो बार लौट गई।