


महाजन (बीकानेर)। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ महाजन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद किया गया है, साथ ही एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
यह कार्रवाई महाजन थानाधिकारी कश्यप सिंह के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम ने दबिश देकर पंजाब निवासी गुरजंट सिंह और अजय सिंह को पकड़ा। तलाशी के दौरान उनके पास से 17.925 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बंडल मिला।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की आगामी जांच लूणकरणसर थानाधिकारी को सौंपी गई है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपियों का नेटवर्क कितना बड़ा है और यह नशे की खेप कहां से लाई जा रही थी और कहां पहुंचाई जानी थी।