


पुराने वाहनों के वीआईपी नंबरों पर रोक की तैयारी, RTO ने भेजा प्रस्ताव
जयपुर। राजस्थान में अब 40 साल पुराने वाहनों के तीन अंकों वाले वीआईपी नंबरों पर रोक लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। जयपुर आरटीओ प्रथम ने इस संबंध में एक प्रस्ताव परिवहन विभाग को भेजा है। प्रस्ताव में कहा गया है कि जिन पुराने वाहनों का पंजीयन समाप्त हो चुका है और जो अब सड़क पर चलने योग्य भी नहीं हैं, उन वाहनों के वीआईपी नंबरों का अन्य वाहनों में पंजीयन नहीं किया जाना चाहिए।
प्रस्ताव के अनुसार, पुराने तीन अंकों वाली नंबर सीरीज को अब बंद किया जाए ताकि इनका गलत इस्तेमाल न हो। विभाग का मानना है कि कई बार ऐसे नंबर फर्जीवाड़े के जरिए चालू वाहनों को आवंटित कर दिए जाते हैं, जिससे नियमों का उल्लंघन होता है। ऐसे में इन नंबरों से जुड़े सभी कार्यों पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत बताई गई है।
विंटेज वाहनों को मिलेगा बढ़ावा
प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि यदि पुराने नंबरों पर रोक लगती है तो विंटेज मोटरयान के रूप में वाहन पंजीयन को बढ़ावा मिलेगा। वर्तमान में कई पुराने वाहनों की रिटेंशन के बावजूद उनका विंटेज पंजीयन नहीं हो पा रहा है।
- Advertisement -

नकली पंजीयन के मामले में कार्रवाई
आरटीओ प्रथम ने ऐसे 79 पुराने वाहनों की पहचान की है जिनके वीआईपी नंबरों का फर्जी तरीके से उपयोग किया गया। इन सभी वाहनों का पंजीयन निरस्त कर दिया गया है और संबंधित वाहन मालिकों को नोटिस जारी किए गए हैं।
गिरोह का हुआ था खुलासा
इन मामलों में दो आरटीओ कर्मियों की भूमिका सामने आई थी, जिन्होंने वीआईपी नंबरों को अवैध रूप से दूसरे वाहनों में ट्रांसफर कराया। इस मामले में आरटीओ की ओर से दोनों कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। मामले की जांच जारी है।
जल्द होगा फैसला
परिवहन विभाग इस प्रस्ताव पर शीघ्र निर्णय ले सकता है। यदि प्रस्ताव पास होता है तो राजस्थान में वीआईपी नंबरों से जुड़े फर्जीवाड़े पर प्रभावी अंकुश लगेगा और पंजीयन व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी।