


आईपीएल मैचों पर सट्टेबाजी जोरों पर, पुलिस ने दबिश देकर नाबालिग समेत छह को पकड़ा
आईपीएल के मौजूदा सीजन में हर मैच के साथ करोड़ों रुपये का सट्टा लगाया जा रहा है। इसमें कई सफेदपोश लोग भी बड़े सटोरियों के संपर्क में हैं और बड़े पैमाने पर बुकिंग संचालित हो रही है। इसी कड़ी में बीती रात व्यास कॉलोनी पुलिस ने एक ऑनलाइन सट्टा रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए छापा मारा।
पुलिस ने तिलक नगर स्थित संजय थामस के मकान में दबिश देकर वहां से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग को हिरासत में लिया। यह कार्रवाई मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर की गई।
पकड़े गए आरोपियों में चुरू की शेखावत कॉलोनी निवासी हेमन्त सिंह शेखावत, ब्रजमोहन सिंह उर्फ श्याम सिंह शेखावत, गांव खैड़ा गुजरात निवासी अंकुर रावत, नागौर की छोटी खाटू निवासी साहिल पुत्र खुर्शीद अहमद और शहजाद पुत्र कासम अली शामिल हैं। इनके पास से कई खातेदारों के एटीएम कार्ड, चेक बुक्स और बैंक पासबुक्स बरामद की गई हैं।
- Advertisement -

पुलिस को आरोपियों के मोबाइल फोनों में लाखों रुपये की अवैध सट्टेबाजी का डिजिटल रिकॉर्ड मिला है। इसके अलावा फोन-पे जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से सट्टे के लेन-देन का विस्तृत लेखा-जोखा भी बरामद किया गया है।
पूरे मामले की जांच जारी है और पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।