


नोखा। पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी की वारदातों में लिप्त एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशन और थानाधिकारी अमित स्वामी के नेतृत्व में नोखा पुलिस थाने की टीम द्वारा की गई।
इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी के पास से विभिन्न जिलों से चोरी की गई कुल 24 बाइकें जब्त की हैं।
बाइक चोरी की शुरुआत और जांच
9 अप्रैल को श्यामसुंदर नामक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बाइक विश्वकर्मा मंदिर के सामने से चोरी हो गई है। रिपोर्ट के बाद पुलिस टीम ने जांच शुरू की और तकनीकी साधनों की मदद से साथ ही संदिग्धों की सूचना जुटाकर कांकरिया चौक निवासी गणेश प्रजापत को हिरासत में लिया गया।
पुछताछ और खुलासा
पुछताछ के दौरान गणेश ने बाइक चोरी की कई वारदातों में संलिप्तता स्वीकार की, जिसके आधार पर पुलिस ने उसके कब्जे से कुल 24 बाइक बरामद की हैं।
- Advertisement -

फर्जी कागजों के जरिए बेचने की थी योजना
पुलिस के अनुसार, आरोपी गणेश एक शातिर चोर है जो बाइक चोरी कर उनके चैसिस नंबर घिसता था और फर्जी दस्तावेज तैयार कर उन्हें बेचने की फिराक में रहता था। पुलिस ने बताया कि बरामद की गई बाइकों में बीकानेर, नोखा, नागौर सहित कई जिलों की गाड़ियां शामिल हैं।
पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई
इस कार्रवाई में थानाधिकारी अमित स्वामी के साथ नरेश कुमार, खुशराज, तेजाराम, हरिचरण, रामेश्वरलाल, पवनसिंह और तेजाराम शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि आरोपी से और भी गाड़ियों की बरामदगी होने की संभावना है और आगे की जांच जारी है।