


जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने कृषि अधिकारी भर्ती परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थी 17 अप्रैल 2025 से अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। यह एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in और एसएसओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध रहेगा।
परीक्षा तिथि और समय
राजस्थान कृषि अधिकारी भर्ती परीक्षा का आयोजन 20 अप्रैल 2025 (रविवार) को किया जाएगा। परीक्षा का समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक निर्धारित किया गया है।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
-
आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- Advertisement -
-
होमपेज पर “Admit Card” लिंक पर क्लिक करें।
-
अपनी एप्लीकेशन आईडी और जन्मतिथि भरकर लॉगिन करें।
-
स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर प्रिंट कर लें।
एसएसओ पोर्टल से डाउनलोड करने की प्रक्रिया
-
sso.rajasthan.gov.in पर लॉग इन करें।
-
“Citizen Apps (G2C)” सेक्शन में “Recruitment Portal” पर जाएं।
-
संबंधित परीक्षा के लिंक पर क्लिक कर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
कुल पदों का विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 241 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिनमें शामिल हैं:
-
असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर (NSA): 115 पद
-
स्टैटिस्टिकल ऑफिसर: 18 पद
-
एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर: 100 पद
-
असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर (SA): 10 पद
आवेदन प्रक्रिया की जानकारी
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 अक्टूबर 2024 से 9 नवंबर 2024 तक आमंत्रित किए गए थे। जिन अभ्यर्थियों ने सफलतापूर्वक आवेदन किया है, वे निर्धारित तिथि पर अपना एडमिट कार्ड अवश्य डाउनलोड करें और परीक्षा में इसे साथ लाना न भूलें।