


सेटेलाइट हॉस्पिटल में जेबकतरी के शक में पकड़े गए तीन संदिग्ध
बीकानेर। सेटेलाइट हॉस्पिटल में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब तीन संदिग्ध व्यक्तियों को जेबकतरी के प्रयास के शक में लोगों ने पकड़ लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन युवक अस्पताल परिसर में घूमते हुए संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त नजर आए। लोगों को उन पर शक हुआ तो उन्होंने पकड़ लिया और पूछताछ शुरू की। इसी दौरान भीड़ ने तीनों को पीटना शुरू कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से तीनों को छुड़ाकर थाने ले गई। थानाधिकारी विक्रम तिवारी ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस टीम तुरंत पहुंची और संदिग्धों को थाने लाया गया। तीनों के शरीर पर हल्की चोट के निशान हैं।
- Advertisement -
फिलहाल पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है। अस्पताल प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।