


बीकानेर: बीकानेर जिले में पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन का प्रारूप जारी कर दिया गया है। इसके तहत जिले में 6 नई पंचायत समितियाँ बनाई गई हैं, जिनमें लूणकरनसर सबसे बड़ी पंचायत समिति के रूप में सामने आई है। प्रारूप को अंतिम रूप देने का कार्य सोमवार देर रात तक चलता रहा, जिसमें जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि व जिला परिषद सीईओ सोहनलाल समेत प्रशासनिक टीम सक्रिय रही।
अब जिले में कुल 16 पंचायत समितियाँ होंगी, जिनमें बीकानेर ग्रामीण, रूणिया, पेमासर, छतरगढ़, रीडी और जसरासर नई समितियाँ शामिल हैं। वर्तमान में जिले में 10 पंचायत समितियाँ और 367 ग्राम पंचायतें हैं। प्रारूप के अनुसार:
-
लूणकरनसर में अब 48 ग्राम पंचायतें होंगी, जो इसे सबसे बड़ी पंचायत समिति बनाती हैं।
-
छतरगढ़ पंचायत समिति का गठन पूगल व खाजूवाला की 29 पंचायतों को मिलाकर किया गया है।
- Advertisement -
-
बीकानेर पंचायत समिति को तीन हिस्सों में विभाजित कर बीकानेर ग्रामीण, रूणिया और पेमासर बनाई गई हैं, जिनमें बीकानेर ग्रामीण और रूणिया का मुख्यालय बीकानेर में ही रहेगा।
इसके अलावा नोखा, पांचू, श्रीडूंगरगढ़ सहित अन्य पंचायत समितियों का भी पुनर्गठन हुआ है और कई नई ग्राम पंचायतों का सृजन भी किया गया है। प्रारूप पर आमजन से आपत्तियाँ मांगी जा रही हैं और तय समय के बाद इन पर विचार कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।