


राजस्थान की 6,000 से अधिक ग्राम पंचायतों के चुनाव जून से पहले नहीं होंगे
जयपुर। राजस्थान में 6,759 ग्राम पंचायतों के चुनाव जून से पहले कराए जाने की संभावना नहीं है। यह जानकारी राजस्थान हाईकोर्ट में राज्य सरकार द्वारा पेश किए गए अतिरिक्त शपथपत्र (एडिश्नल एफिडेविट) के जरिए सामने आई है।
राज्य सरकार ने कोर्ट को बताया कि पंचायतों और नगरपालिकाओं के पुनर्गठन और परिसीमन की प्रक्रिया के लिए मार्च माह में अधिसूचना जारी की जा चुकी है। यह प्रक्रिया मई से जून तक जारी रहेगी। इसके पूरा होने के बाद ही चुनाव कार्यक्रम तय किया जा सकेगा।
दरअसल, इन पंचायतों के चुनाव स्थगित किए जाने को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से स्पष्ट जवाब मांगा था कि ये चुनाव कब तक कराए जाएंगे।
- Advertisement -

सरकार की ओर से पहले पेश जवाब में इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी, जिस पर कोर्ट ने 4 फरवरी के अपने आदेश के पालन में स्पष्ट चुनाव कार्यक्रम बताने के निर्देश दिए थे।
अब अतिरिक्त शपथपत्र के जरिए सरकार ने स्थिति स्पष्ट की है कि चुनाव की प्रक्रिया परिसीमन कार्य के पूरा होने के बाद ही आगे बढ़ेगी।