

बीकानेर। पूगल थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक की इंदिरा गांधी नहर में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब युवक नहर की पुलिया पार कर रहा था और अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया।
इस संबंध में रामसर छोटा निवासी चंदूराम पुत्र केशराराम मेघवाल ने पूगल थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के अनुसार, मृतक नेनूराम (30) पुत्र केशाराम निवासी चक 8 सीएम, नाडा, दो अप्रैल की शाम भूराराम पुत्र रामचंद्र के साथ घर लौट रहा था। भूराराम रामसर चला गया, जबकि नेनूराम अपने गांव की ओर बढ़ गया।
जब वह इंदिरा गांधी नहर की आरडी 764 पुलिया के पास पहुंचा, तब उसकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नहर में जा गिरा। गहराई अधिक होने के कारण नेनूराम डूब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह पुलिया काफी संकरी है और पहले भी इस स्थान पर हादसे हो चुके हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से यहां सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने की मांग की है।