

बीडीए कार्यालय की लोकेशन पर फिर संशय, नए विकल्पों पर हो रहा विचार
बीकानेर। बीकानेर विकास प्राधिकरण (बीडीए) के नए भवन के लिए तय की गई जगह पर अब संशय की स्थिति बन गई है। पहले प्रस्तावित स्थान जोड़बीड़ को फिलहाल प्रशासन ने रोक दिया है। बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास के हस्तक्षेप के बाद अब शहर के नजदीक ही नए स्थानों की तलाश शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश के बाद प्रशासन को इन स्थानों का परीक्षण कर रिपोर्ट भेजनी होगी।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा बीडीए भवन के लिए जो आदेश जारी किया गया है, उसके तहत अब जोड़बीड़ के स्थान पर विधायक द्वारा सुझाए गए स्थानों का परीक्षण किया जाएगा। विधायक व्यास ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जोड़बीड़ को आमजन के लिए असुविधाजनक स्थान बताते हुए शहर के पास विकल्पों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया था।
विधायक द्वारा सुझाए गए चार स्थान इस प्रकार हैं:
- Advertisement -
-
करणी नगर में पुलिस लाइन के पुराने क्वार्टर, जो अब खाली पड़े हैं।
-
श्रीगंगानगर रोड पर पुराने भेड़ अनुसंधान केंद्र के कार्यालय परिसर की भूमि।
-
सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के सामने स्थित जर्जर बीएड छात्रावास-द्वितीय भवन।
-
इंदिरा गांधी नहर परियोजना कॉलोनी की भूमि, जो कार्यालय के लिए उपयुक्त मानी गई है।
मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देशानुसार बीडीए सचिव को इन सभी स्थानों का भौतिक परीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर भेजनी होगी। इसके बाद ही यह तय हो सकेगा कि बीकानेर विकास प्राधिकरण का नया भवन शहर के नजदीक बनेगा या पहले की तरह जोड़बीड़ क्षेत्र में ही रहेगा।