

बीकानेर में स्कूटी सवारों से डेढ़ करोड़ की लूट, नकाबपोश बदमाश फरार
बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने स्कूटी सवार युवकों से 1.5 करोड़ रुपए लूट लिए। बदमाश कार में आए और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। घटना इंद्रा कॉलोनी स्थित भैरव जी मंदिर के पास बुधवार दोपहर हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जिलेभर में नाकाबंदी कराई गई।
बीछवाल थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि व्यापारी रामावतार सारस्वत के कर्मचारी बैंक से नकद लेकर लौट रहे थे। उनके भांजे मुकेश और संपत सारस्वत दोपहर में बैंक से 1 करोड़ 43 लाख रुपए निकालकर स्कूटी से आ रहे थे। इस दौरान एक कार उनकी स्कूटी के आगे रुकी और उसमें सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग छीन लिया।
युवकों ने शोर मचाया, लेकिन बदमाश भाग निकले
- Advertisement -

अचानक हुए इस हमले से मुकेश और संपत घबरा गए। उन्होंने शोर मचाया, लेकिन बदमाश कार लेकर तेजी से फरार हो गए। वारदात इतनी तेजी से हुई कि आसपास मौजूद लोग भी कुछ नहीं कर सके। घटना की सूचना मिलते ही बीछवाल पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।
पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी खंगाले जा रहे
थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि जिलेभर में नाकाबंदी कर दी गई है और पुलिस संदिग्ध वाहनों की तलाशी ले रही है। साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे बदमाशों की पहचान हो सके।