

REET रिजल्ट और अन्य परीक्षाओं से जुड़ी अहम अपडेट
राजस्थान में विभिन्न परीक्षाओं को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं। REET परीक्षा, चतुर्थ श्रेणी भर्ती, आरएएस मेन्स, प्री-डीएलएड और पांचवीं बोर्ड परीक्षा से जुड़े अहम अपडेट इस प्रकार हैं।
REET परीक्षा:
REET परीक्षा की संशोधित आंसर की 20 अप्रैल तक जारी होने की संभावना है। परिणाम मई के पहले सप्ताह में घोषित किया जा सकता है।
पांचवीं बोर्ड परीक्षा:
बीकानेर। शिक्षा विभागीय परीक्षा पंजीयक ने पांचवीं बोर्ड परीक्षा का संशोधित टाइम टेबल जारी किया है। पर्यावरण अध्ययन का 9 अप्रैल को प्रस्तावित पेपर अब 16 अप्रैल को होगा। यह बदलाव सीनियर सेकेंडरी की निरस्त की गई अकाउंटेंसी परीक्षा (9 अप्रैल) के कारण किया गया है।
- Advertisement -

प्री-डीएलएड परीक्षा:
कोटा। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित प्री-डीएलएड परीक्षा के आवेदन सुधार के लिए पोर्टल खोल दिया गया है। आवेदन सुधार की अंतिम तिथि 11 अप्रैल तय की गई है। 17 अप्रैल के बाद किसी भी संशोधन, आपत्ति या निवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
RAS मुख्य परीक्षा:
अजमेर। आरपीएससी ने RAS मेन्स परीक्षा-2023 के असफल अभ्यर्थियों को प्राप्तांकों की पुनर्गणना का अवसर दिया है। 12 अप्रैल रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। पुनर्गणना के लिए प्रति प्रश्न 25 रुपए शुल्क देना होगा।
चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा:
जयपुर। राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा के लिए 7 लाख से अधिक आवेदन अब तक जमा हो चुके हैं। 53,749 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च से शुरू हुई थी। इच्छुक उम्मीदवार 19 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 19 से 21 सितंबर के बीच आयोजित होने की संभावना है।