

गणगौर सवारी में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी
बीकानेर। बज्जू उपखंड के बीकमपुर गांव में गणगौर सवारी के दौरान हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है। इस संबंध में पांच से सात युवकों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।
वीडियो वायरल होने के बाद बढ़ी चिंता
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में गणगौर सवारी के दौरान कुछ युवकों ने खुलेआम बंदूक से फायरिंग की, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल बन गया है।

फायरिंग रोकने पर मिली धमकी
शिकायतकर्ताओं के अनुसार, जब ग्रामीणों ने आरोपियों को ऐसा करने से रोका तो उन्होंने धमकी देते हुए मारपीट की चेतावनी दी।
- Advertisement -
पुलिस जांच में जुटी
बज्जू थानाधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि हर्ष फायरिंग के आरोपों को लेकर वीडियो पुलिस को सौंपा गया है। मामले की जांच की जा रही है और यदि आरोप सही पाए गए तो आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।