

बीकानेर व्यापार मंडल ने उद्योग जगत की समस्याओं पर की चर्चा
बीकानेर। व्यापार एवं उद्योग जगत की समस्याओं के समाधान हेतु बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल द्वारा “समस्या से समाधान की ओर” कार्यक्रम के तहत बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राजस्थान उद्योग मण्डल और बीकानेर डिस्ट्रिक्ट कैमिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यापार उद्योग मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी ने कहा कि व्यापारिक एवं औद्योगिक क्षेत्र में आ रही समस्याओं को जिला प्रशासन एवं संबंधित विभागों तक पहुंचाकर उनका त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण के बाद से ही एसोसिएट संस्थाओं के साथ चर्चा कर समस्याओं को संकलित किया जा रहा है।
यातायात और औद्योगिक क्षेत्र की समस्याएं:
राजस्थान उद्योग मण्डल के अध्यक्ष सुभाष मित्तल ने कहा कि बीकानेर की यातायात व्यवस्था अव्यवस्थित है, जिससे आम नागरिकों को परेशानी हो रही है। खासतौर पर रानी बाजार चौराहा पर यातायात कर्मियों की अनुपस्थिति एक गंभीर समस्या बनी हुई है।
- Advertisement -
राजस्थान उद्योग मण्डल के हर्ष कंसल ने बताया कि बीछवाल से करणी इंडस्ट्रियल एरिया जाने वाले मार्ग पर रेलवे फाटक होने से माल परिवहन में कठिनाई आ रही है। उन्होंने आरओबी (ओवरब्रिज) निर्माण और सड़क पर रोड लाइट लगाने की मांग की।

दवा विक्रेताओं की समस्याएं:
बीकानेर डिस्ट्रिक्ट कैमिस्ट एसोसिएशन के सचिव किसनलाल जोशी और प्रतिनिधि नंदलाल पुरोहित ने बताया कि प्रशासन की सख्ती के कारण दवा विक्रेताओं को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है, जिसकी निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए।
व्यापार मंडल का आश्वासन:
बैठक के अंत में व्यापार उद्योग मण्डल के सचिव संजय कुमार जैन ने सभी प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि व्यापारियों और उद्योगपतियों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में सुशील कुमार यादव, राजेश गोयल, विजय कुमार जैन, राम अरोड़ा, राम दयाल सारण, मनोज कल्ला सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।