

बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। मंगलवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना पल्लू थाना क्षेत्र के दुधली गांव के पास हुई, जहां एक तेज रफ्तार कार और ट्रॉला आपस में भिड़ गए।
हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक ओवरस्पीड में था और ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रॉले से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रॉला चालक फरार हो गया।

सूचना पर एएसआई परमिंदर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को पल्लू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है और हादसे की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।