

बीकानेर के नोखा थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर हमला होने की बड़ी खबर सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, थानाधिकारी अमित स्वामी अपनी टीम के साथ ईद के मद्देनजर गश्त पर थे। इसी दौरान सरदारशहर के एक मामले में वांछित आरोपी के नोखा स्थित घर पर होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही थानाधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
जैसे ही पुलिस ने घर पर दबिश दी, वहां मौजूद एक युवक, एक महिला और एक युवती ने अचानक पुलिस टीम पर हमला कर दिया। आरोपियों ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की और आपराधिक बल का प्रयोग किया, जिससे राजकार्य में बाधा उत्पन्न हुई।

पुलिस ने हालात संभालने का प्रयास किया और महिलाओं से शांति बनाए रखने की अपील की। इस दौरान एक व्यक्ति को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। वहीं, मुख्य आरोपी मांगीलाल, उसकी पत्नी और पुत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
- Advertisement -
हमले में थानाधिकारी अमित स्वामी को चोटें आई हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।