

बीकानेर: गर्मी की आहट के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं। ताजा मामला गांव बिग्गा की रोही का है, जहां सोमवार दोपहर 12 बजे किसान मनोज बावरी (निवासी कितासर) की ढाणी में अचानक आग लग गई।
आग से भारी नुकसान, नगदी और मवेशी चपेट में
आग में हजारों की नकदी, एक मोटरसाइकिल और घरेलू सामान जलकर राख हो गया। वहीं, बांधी गई दुधारू भैंस और उसका बछड़ा झुलस गए, जिससे किसान का परिवार मायूस हो गया।
चूल्हे की चिंगारी बनी आग का कारण!
प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, संभावना जताई जा रही है कि आग चूल्हे की चिंगारी से लगी होगी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि जब तक आसपास के किसान मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की, तब तक सारा सामान राख हो चुका था।

प्रशासन से उचित मदद की मांग
घटना की सूचना पर कितासर सरपंच भंवरलाल पुनिया, खेत मालिक कन्हैयालाल ओझा और किशन ओझा मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने सरपंच जसवीर सारण, पटवारी और पशु चिकित्सक को जानकारी दी और प्रशासन से पीड़ित किसान की उचित सहायता की मांग की।