

बीकानेर। नव संवत्सर के शुभ अवसर पर बीकानेर शहर में भव्य धर्मयात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। यह यात्रा एमएम ग्राउंड से शुरू होकर नत्थूसर गेट, बारहगवाड़ चौक, मोहता चौक, तेलीवाड़ा और केईएम रोड से होते हुए जूनागढ़ पहुंची, जहां महाआरती के साथ इसका समापन हुआ।
धर्मयात्रा में उमड़ा जनसैलाब
भगवा ध्वज लहराते श्रद्धालु जय श्रीराम के उद्घोष और धार्मिक गीतों के साथ आगे बढ़े। मार्ग में विभिन्न सामाजिक संगठनों और स्थानीय नागरिकों ने पुष्पवर्षा, इत्र वर्षा और शीतल पेयजल, शर्बत, लस्सी व आइसक्रीम से यात्रियों का स्वागत किया। इस दौरान खाटू श्याम, हनुमानजी और अन्य देवी-देवताओं के वेश में युवा आकर्षण का केंद्र बने।

विधायक व प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद
पूरी यात्रा के दौरान पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास भी श्रद्धालुओं के साथ मौजूद रहे, जिनका जगह-जगह पुष्पवर्षा और मालाओं से स्वागत किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। बीकानेर एसपी कावेन्द्र सागर समेत अन्य पुलिस अधिकारी यात्रा मार्ग पर तैनात दिखे, जिससे यात्रा सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई।