

जयपुर। राजस्थान सरकार ने राज्य के साढ़े छह लाख कर्मचारियों और 3.90 लाख पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 2% वृद्धि की घोषणा की है। 1 जनवरी से लागू इस बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता 53% से बढ़कर 55% हो जाएगा। हालांकि, इसका नकद लाभ इस माह के वेतन में मिलने की संभावना कम है।
कैसे मिलेगा लाभ?
संभावना है कि कर्मचारियों का बढ़ा हुआ डीए जीपीएफ खाते में जमा होगा, जबकि पेंशनरों को यह राशि नकद दी जाएगी। इस बढ़ोतरी से राज्य सरकार पर प्रतिमाह लगभग 820 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा।

केन्द्रीय वेतन आयोग के फॉर्मूले पर आधारित वृद्धि
यह वृद्धि 7वें केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार स्वीकृत फॉर्मूले पर आधारित है। केंद्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा के बाद राज्य सरकार ने भी यह निर्णय लिया है, जिससे लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों को राहत मिलेगी।