

जयपुर। राजस्थान घूमने वालों के लिए शानदार खबर है! राजस्थान दिवस 2025 के अवसर पर 30 मार्च को राज्य के सभी राजकीय स्मारकों पर प्रवेश निःशुल्क रहेगा। यानी पर्यटकों को किसी भी ऐतिहासिक स्थल या संग्रहालय में एंट्री फीस नहीं देनी होगी।
जोधपुर में खास आयोजन
पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन की ओर से रविवार, 30 मार्च को शाम 7 से 9 बजे तक जयनारायण व्यास स्मृति भवन (टाउन हॉल) में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
-
’डेजर्ट सिम्फनी’ कार्यक्रम में भूंगर खान (बाड़मेर) की प्रस्तुति
-
राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत कवि सम्मेलन जिसमें लोकेश कुमार सिंह ‘साहिल’, धमचक मुलथानी, पूर्णिमा जायसवाल ‘अदा’, विवेक पारीक हिस्सा लेंगे
- Advertisement -
-
राजस्थान संगीत नाटक अकादमी व जोधपुर विकास प्राधिकरण का सहयोग
-
सांस्कृतिक संध्या में फ्री एंट्री
लोकगीतों और रोशनी से जगमगाएगा राजस्थान
पर्यटन विभाग की ओर से शहर के प्रमुख चौराहों पर लोकगीतों की प्रस्तुति व रोशनी की विशेष व्यवस्था की जाएगी।
इन जगहों पर होगी लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां
-
मंडोर गार्डन
-
उम्मेद उद्यान
-
कायलाना झील
यहां चार घंटे तक लोक कलाकार राजस्थान की सांस्कृतिक झलक पेश करेंगे, जिससे पर्यटक और स्थानीय लोग राजस्थान दिवस का पूरा आनंद उठा सकेंगे।