

बीकानेर। जिले की अनाज मंडी आगामी दो दिन (30 और 31 मार्च) तक बंद रहेगी। 30 मार्च को हिंदू नववर्ष और 31 मार्च को मार्च क्लोजिंग के कारण मंडी में सभी गतिविधियां स्थगित रहेंगी। इस दौरान किसी भी प्रकार की नीलामी प्रक्रिया नहीं होगी।
1 अप्रैल से नीलामी फिर शुरू
मंडी प्रशासन के अनुसार 1 अप्रैल से सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक नीलामी प्रक्रिया फिर से सुचारू रूप से शुरू होगी। इस बार नीलामी प्रक्रिया में ब्लॉक-वाइज बोली प्रणाली लागू की जाएगी, जिससे किसानों और व्यापारियों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी।

किसानों को मिलेगा लाभ
ब्लॉक-वाइज बोली प्रणाली लागू होने से किसानों को अपनी उपज के उचित दाम मिलने की संभावना बढ़ेगी, वहीं व्यापारियों के लिए भी नीलामी प्रक्रिया अधिक व्यवस्थित होगी। मंडी प्रशासन ने किसानों और व्यापारियों से अपील की है कि वे नई व्यवस्था के अनुसार अपने कार्यों की योजना बनाएं।