

बीकानेर। शिवबाड़ी क्षेत्र में जेसीबी से घर की दीवार तोड़ने और बिजली कनेक्शन क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जेएनवीसी पुलिस थाने में विजय कुमार धवल ने शिकायत दर्ज करवाई है।
घटना का विवरण
शिकायतकर्ता के अनुसार, 6 मार्च की सुबह करीब 11 बजे आरोपियों नारायण राम, महेंद्र, मानसिंह, अर्जुन, चंदन, अनिल, श्याम सुंदर, महेंद्र सिंह और अशोक राव ने जेसीबी लेकर उसके घर के आगे पहुंचे। इसके बाद बिना किसी पूर्व सूचना के दीवार गिरा दी।
बिजली आपूर्ति भी प्रभावित
दीवार तोड़ने के बाद आरोपियों ने बिजली कनेक्शन को भी नुकसान पहुंचाया। जब घर मालिक ने आवाज सुनी और बाहर आकर शोर मचाया तो आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस जांच जारी
पीड़ित ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया, जिसके बाद जेएनवीसी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब घटना के कारणों और आरोपियों की भूमिका की जांच कर रही है।