

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी चूरू इकाई ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी (ACTO) महेश कुमार और कनिष्ठ वाणिज्यिक कर अधिकारी (ICTO) नरेंद्र सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
रिश्वत की मांग और कार्रवाई
शिकायतकर्ता के अनुसार, उसकी फर्म के रिटर्न नहीं भरे जाने के बावजूद उसे डिफॉल्टर न करने के लिए अधिकारियों ने 2 लाख रुपये की रिश्वत मांगी। इस पर एसीबी टीम ने शिकायत की जांच के बाद ट्रैप प्लान तैयार किया।
रंगे हाथों पकड़े गए अधिकारी
शुक्रवार को महेश कुमार (ACTO) ने अपने कार्यालय में 1 लाख रुपये रिश्वत के रूप में स्वीकार किए और पास बैठे नरेंद्र सिंह (ICTO) को सौंप दिए। नरेंद्र सिंह ने यह रकम एक मिनी कैरी बैग में डालकर अपनी पैंट की जेब में रख ली। रिश्वत लेते ही एसीबी टीम ने दोनों अधिकारियों को मौके पर पकड़ लिया और 1 लाख रुपये बरामद कर लिए।

आगे की जांच जारी
एसीबी महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। मामले की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में गहन जांच जारी है।