


गंगाशहर में अवैध पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार
गंगाशहर थाना पुलिस ने अवैध हथियार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 25 मार्च की रात को की गई, जब पुलिस टीम ने आदर्श विद्या मंदिर के सामने, घड़सीसर रोड पर संदिग्ध स्थिति में खड़े एक युवक को रोका।
तलाशी के दौरान युवक सवाईसिंह राजपुरोहित के पास से एक अवैध पिस्टल बरामद की गई। पुलिस को उसके पास हथियार का कोई वैध लाइसेंस या दस्तावेज नहीं मिला। इसके बाद आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब यह भी पता लगाने में जुटी है कि आरोपी यह हथियार कहां से और किस उद्देश्य से लाया था।
