राजस्थान सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के सभी उपपंजीयक कार्यालयों को 29, 30 और 31 मार्च को खुला रखने का आदेश जारी किया है। ये तिथि सामान्यत: सरकारी अवकाश की होती है, लेकिन अब इन तीनों दिनों में कार्यालय सामान्य कार्य दिवसों की तरह खुले रहेंगे।
कलक्टर (मुद्रांक) एवं उप महानिरीक्षक पंजीयन जयपुर, गोरधन लाल शर्मा ने बताया कि दस्तावेजों के पंजीयन की संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
इन तिथियों पर उपभोक्ता बिना किसी अवरोध के अपने दस्तावेजों का पंजीकरण करवा सकेंगे। कार्यालयों में सभी प्रकार की रजिस्ट्री और संबंधित सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
सरकार का यह निर्णय मार्च माह के अंत में बढ़ने वाले काम के दबाव को देखते हुए लिया गया है, ताकि लोगों को अंतिम समय में परेशानी का सामना न करना पड़े।