


बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र के सुजानदेसर इलाके में मंगलवार रात मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों के बीच हिंसक झगड़ा हो गया। इस झगड़े में 9 लोग घायल हो गए, जिनमें एक ढाई साल की बच्ची और दो महिलाएं भी शामिल हैं। एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है।
क्या है मामला?
गंगाशहर पुलिस के अनुसार, मधुसूधन नामक व्यक्ति अपनी दुकान पर बैठा था, तभी झंवरलाल नाम के बुजुर्ग वहां पहुंचे और किसी बात पर दोनों के बीच बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों में हाथापाई होने लगी। इसके बाद झंवरलाल ने अपने परिजनों को बुला लिया और मधुसूधन ने भी अपने रिश्तेदारों को बुला लिया। विवाद बढ़ते-बढ़ते दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई, जिसमें 9 लोग घायल हो गए।
घायलों की स्थिति
पुलिस के अनुसार, झगड़े में झंवरलाल (70), हनुमान गहलोत (22), मधुसूधन अमरीश (22), आशुदान (22), मोनिका (25), लक्ष्मी (22), संदीप (20), रोशन (16) और एक ढाई साल की बच्ची घायल हो गए। इनमें से मधुसूधन गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। अन्य घायलों का इलाज भी अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस ने घटना की जानकारी दी, लेकिन देर रात तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी।