


India-Canada Conflict: भारत और कनाडा के बीच पहले से चले आ रहे तनाव के बीच कनाडा ने एक बार फिर भारत पर गंभीर आरोप लगाया है। कनाडा की सुरक्षा खुफिया सेवा (CSIS) ने दावा किया है कि भारत 28 अप्रैल को होने वाले कनाडाई चुनाव में हस्तक्षेप कर सकता है।
भारत पर चुनावी हस्तक्षेप का आरोप
पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) द्वारा खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत पर लगाए गए आरोपों के बाद दोनों देशों के रिश्तों में खटास आ गई थी। अब कनाडाई सुरक्षा खुफिया सेवा (CSIS) की उप निदेशक वैनेसा लॉयड (Vanessa Lloyd) ने कहा कि भारत के पास कनाडाई चुनाव में दखल देने की क्षमता है।
अन्य देशों पर भी आरोप
कनाडा ने सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि चीन, रूस और पाकिस्तान पर भी चुनावी हस्तक्षेप की आशंका जताई है। वैनेसा लॉयड ने कहा कि ये देश कनाडा के चुनावी माहौल को प्रभावित कर सकते हैं।

एआई और साइबर हमलों की आशंका
कनाडा की सुरक्षा एजेंसी का मानना है कि चुनावी दखलंदाजी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और साइबर हैकिंग का इस्तेमाल हो सकता है। एआई का गलत इस्तेमाल कर जनता की राय प्रभावित करने और चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की जा सकती है।
- Advertisement -
भारत की प्रतिक्रिया का इंतजार
भारत की ओर से अब तक इस नए आरोप पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इससे पहले भी भारत ने ट्रूडो सरकार के आरोपों को सिरे से खारिज किया था। दोनों देशों के बीच पहले से ही तनावपूर्ण संबंधों में यह नया आरोप और अधिक खटास ला सकता है।