


प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा सोमवार को बिना किसी सरकारी तामझाम के अचानक बीकानेर पहुंचे। आमतौर पर अपने बेबाक बयानों के लिए पहचाने जाने वाले मीणा ने इस दौरान न तो पुलिस की पायलट गाड़ी ली और न ही सर्किट हाउस में ठहरे।
मीणा जयपुर से सीधे स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे, जहां उनके लिए रेस्ट हाउस में एक सामान्य कमरा बुक किया गया था। उन्होंने सर्किट हाउस में कोई कमरा आरक्षित नहीं कराया और वहां जाने की जरूरत भी नहीं समझी।
कृषि मेले का होगा उद्घाटन
मंगलवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में किसान मेला आयोजित किया जाएगा। कुलपति प्रो. अरुण कुमार ने बताया कि यह मेला प्रसार शिक्षा निदेशालय और कृषि विभाग (आत्मा) बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में होगा। इसमें बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरु, झुंझुनू और जैसलमेर के किसान भाग लेंगे।

मेले की थीम “सुनियोजित खेती- संपन्न किसान” रखी गई है। इस दौरान किसानों को आधुनिकतम कृषि तकनीकों, नवाचारों और खेती से जुड़ी समस्याओं के समाधान की जानकारी दी जाएगी। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा मेले का उद्घाटन करेंगे और किसानों के साथ संवाद व गोष्ठियों में हिस्सा लेंगे।