


जयपुर। राजस्थान सरकार ने वित्तीय वर्ष समाप्ति को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग के कार्यालयों को 31 मार्च तक अवकाश के दिन भी खोलने के निर्देश दिए हैं। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों की यूनिफॉर्म और स्कूल बैग की सहायता राशि को समय पर उनके खातों में जमा कराना है।
800 रुपये प्रति विद्यार्थी डीबीटी
-
राज्य सरकार की 2024-25 की बजट घोषणा के तहत कक्षा 1 से 8 तक के सभी छात्र-छात्राओं और कक्षा 9 से 12 की छात्राओं को यूनिफॉर्म (सिलाई सहित) और स्कूल बैग की सहायता राशि के रूप में 800 रुपये प्रति विद्यार्थी डीबीटी के माध्यम से दिए जाएंगे।
28 मार्च को सीएम भजनलाल शर्मा करेंगे उद्घाटन
-
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 28 मार्च को इस योजना का उद्घाटन करेंगे।
-
विद्यार्थियों के खातों में राशि ट्रांसफर के लिए बिल जनरेट कराने का कार्य पीईईओ स्तर से किया जाएगा।
- Advertisement -
-
शिक्षा विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि सभी विद्यार्थियों को समय पर यह सहायता राशि मिल सके।
राज्य सरकार के इस निर्णय से विद्यार्थियों को समय पर आर्थिक सहायता मिल सकेगी और वे अपनी जरूरतें पूरी कर पाएंगे।