


बीकानेर। पुलिस, परिवहन और जिला प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में जिलेभर में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान 24 ट्रक-ट्रेलरों को सीज कर थानों में खड़ा किया गया और करीब 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
यह अभियान श्रीडूंगरगढ़, बीछवाल, मुक्ताप्रसाद, छतरगढ़, जामसर, कोलायत और नाल थाना क्षेत्रों में चलाया गया, जहां भारी संख्या में ओवरलोड वाहन पकड़े गए। अधिकतर ट्रक-ट्रेलर में बजरी और जिप्सम भरा हुआ था, जो तय सीमा से अधिक भार लेकर सड़कों पर दौड़ रहे थे।
अभियान की जानकारी फैलते ही वाहन चालकों में हड़कंप
कार्रवाई की खबर मिलते ही बजरी और जिप्सम ढोने वाले ट्रक-ट्रेलर चालक सतर्क हो गए। कई चालकों ने अपने वाहन खदानों से बाहर नहीं निकाले, जबकि कुछ अन्य ने अपने ट्रक-ट्रेलरों को रास्ते में ही रोक दिया।

प्रशासन ने साफ किया है कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।