


जयपुर: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले आठवीं तक के सभी विद्यार्थियों और 12वीं तक की छात्राओं को स्कूल यूनिफॉर्म और बैग के लिए ₹800 की राशि सीधे बैंक खाते में मिलेगी। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं।
70 लाख विद्यार्थियों के बैंक खातों को आधार से जोड़ने के निर्देश
चूंकि वित्तीय वर्ष समाप्ति के करीब है, सरकार ने इस योजना का लाभ पात्र 70 लाख विद्यार्थियों तक जल्द पहुंचाने के लिए बैंक खातों को जनाधार से लिंक कराने के निर्देश दिए हैं। राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से सीधे विद्यार्थियों के खातों में जमा करवाई जाएगी।
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने दिए आदेश
परिषद की राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त अनुपमा जोरवाल ने शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए यह आदेश जारी किए हैं। उन्होंने सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला परियोजना समन्वयकों को प्रति विद्यार्थी ₹800 की राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर करने के निर्देश दिए हैं।

इस योजना से छात्रों को उनकी शिक्षा संबंधी आवश्यकताओं में सहायता मिलेगी और वे बिना किसी वित्तीय बाधा के अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे।